Thursday, 29 October 2015

Tuesday, 8 September 2015

बाल कवि सम्मलेन
दिनांक 7.09.2015 को  विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा दिवस के अवसर पर छात्रों की कवि प्रतिभा को निखारने हेतु बाल कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमे राष्ट्रीय कवि डॉ० अशोक बत्रा जी, प्रवीण कुमार जी, विनय विनम्र जी एवं कवयित्री प्रियंका रॉय जी द्वारा काव्य पाठ के माध्यम से  छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । विद्यालय के बाल कवियों द्वारा धर्म, संस्कृति, देशभक्ति एवं सामाजिक विषयों पर कविता के माध्यम से अपने मन के भावों का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया । कक्षा नवमी की छात्रा बहन झलक ने पूर्व राष्ट्रपति  डॉ० ऐ० पी० जे० अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व पर कविता पाठ कर श्रद्धांजलि दी, जिसे सम्पूर्ण सदन ने खूब सराहा । कार्यक्रम के दूसरे चरण  में राष्ट्रीय कवियों द्वारा जिस प्रकार की कविता की प्रस्तुति गई उससे छात्र-छात्राओं को काव्य रचना एवं उसे पढ़ने की दृष्टि से बहुत कुछ सीखने व समझने का अवसर हुआ ।   







 

Gita Niketan Awasiya Vidyalaya Kurukshetra : Alankar 2012