साइंस एक्सप्रेस ट्रेन कुरुक्षेत्र में पहुंची
साइंस एक्सप्रेस ट्रेन के Education Masters (Sh. Nitin Tiwani and Ms. Sangeeta Shankar) ने बच्चों को जैव विविधता का महत्व बताया और साइंस प्रयोगों के द्वारा विज्ञान के अनेक विषयों को स्पष्ट किया । इस दौरान बच्चों ने भरपूर आनंद लिया और अपने ज्ञान में वृद्धि की ।