Thursday, 19 December 2013

भूगोल के विद्यार्थियों ने घराड़सी गांव का सर्वेक्षण किया

भूगोल के विद्यार्थियों ने घराड़सी गांव का सर्वेक्षण किया, गांव कि शाक्षरता दर, आयु संरचना, भूमि का स्तर आदि का अध्ययन किया ।
महाभारत कालीन वट वृक्ष का अवलोकन किया और पवित्र सरोवर के बारे में जाना । (गांव कि महिला सरपंच श्रीमती आशा रानी व श्री कर्मवीर के साथ विद्यालय के विद्यार्थी)


Monday, 16 December 2013

श्रीमद् भगवद्गीता गोष्ठी

गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में गीता जयंती के उपल्क्ष में आयोजित श्रीमद् भगवद्गीता गोष्ठी 

Wednesday, 27 November 2013

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संगठन मंत्री श्री निवास जी

दिनांक २६.११.२०१३ को गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संगठन मंत्री श्री निवास जी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे में बताते हुए 


भारत विकास परिषद् के सौजन्य से आयोजित "भारत को जानो" प्रतियोगिता

दिनांक २४.११.२०१३ को अम्बाला शहर में भारत विकास परिषद् के सौजन्य से आयोजित "भारत को जानो" प्रतियोगिता में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 


Monday, 25 November 2013

१९.११.२०१३ को गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी अपने भूगोल आचार्य श्री प्रदीप कुमार के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग का भ्रमण करते हुए

१९.११.२०१३ को गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी अपने भूगोल आचार्य श्री प्रदीप कुमार के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग का भ्रमण करते हुए, प्रो० डॉ० राजेश्वरी जागलान ने विद्यार्थियों को सेटेलाइट एमजेरी, हवाई फ़ोटो चित्र, स्थलाकृति, मानचित्र और रिमोट सेंसिंग तकनीक इत्यादि के बारे में सचित्र समझाया

Saturday, 23 November 2013

ग्लोबल करियर इन लॉ


१९.११.२०१३ को गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में " ग्लोबल करियर इन लॉ " विषय पर विद्यालर्थियों समक्ष विद्यालय के प्राचार्य के साथ ओ० पि० जिंदल यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति प्रो० डॉ० सी० राजकुमार व अन्य



१९.११.२०१३ को गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में " ग्लोबल करियर इन लॉ " विषय पर विद्यालर्थियों को सम्बोधित करते हुए जिंदल यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति प्रो० डॉ० सी० राजकुमार

Monday, 16 September 2013

गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में आज दिनांक 16.09.2013 को सायं 4:00 बजे प्राचार्य ऋषि गोयल जी का नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन हुआ: झलकियाँ


गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में आज दिनांक 16.09.2013 को सायं 4:00 बजे प्राचार्य ऋषि गोयल जी का नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन हुआ: झलकियाँ














Saturday, 17 August 2013

अखंड भारत दिवस १५ अगस्त २०१३ को विद्यालय परिवार में मनाया गया


 अखंड भारत दिवस

 अखंड भारत दिवस पर  ध्वजा रोहण करते  विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रवीन्द्र राय जी
 राष्ट्रगान "जन गण मन ..." का गायन करते मुख्य अतिथि एवं विद्यालय परिवार
 भारत माता पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. विश्व राज सिंह जी एवं  प्रबंधक डा.पवन सैनी जी
 वंदना के इन स्वरों में एक स्वर हम सबका मिला दो .....
 अखंड भारत दिवस पर  समूह नृत्य करती विद्यालय की छात्रा बहिनें
 विद्यालय परिवार को सम्मानित करते यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक एवं लेखाकार
 "अगर हम नहीं देश के काम आये .............." समूह गान की प्रस्तुति देते भैया - बहिनें
 मुख्य अतिथि का भाषण एवं उत्साह में भरे विद्यार्थी 

Tuesday, 16 July 2013



अभिभावक संगोष्ठी

द्वीप प्रज्जवलन कर अभिभावक संगोष्ठी का शुभारम्भ करते विद्या भारती हरियाणा के संगठन मंत्री श्री बाल किशन जी

माँ सरस्वती की वंदना करते संगोष्ठी में आये अभिभावक वृन्द



अभिभावक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्या भारती हरियाणा के संगठन मंत्री श्री बाल किशन जी



द्वीप प्रज्जवलन कर अभिभावक संगोष्ठी का शुभारम्भ करते विद्या भारती हरियाणा के संगठन मंत्री श्री बाल किशन जी


गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में बाल भारती का चयन



बाल भारती अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा गोपनीयता की शपथ लेते हुए


प्राचार्य श्री ऋषि गोयल द्वारा बाल भारती के पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए



 बाल भारती के सभी पदाधिकारी


 बाल भारती अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए






Gita Niketan Awasiya Vidyalaya Kurukshetra : Alankar 2012